चंडीगढ़: चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में गुरुवार को छात्रसंघ के चुनाव हुए। इस बार नतीजों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। पहली बार ABVP ने प्रेसिडेंट का पद अपने नाम किया है। गौरव वीर सोहल 3,148 वोटों के साथ विजयी घोषित हुए।
वाइस प्रेसिडेंट पद SATH पार्टी के अश्मित सिंह ने जीता। सेक्रेटरी पद SOPU के अभिषेक डागर को मिला और जॉइंट सेक्रेटरी आजाद उम्मीदवार मोहित मंडेरना बने। प्रेसिडेंट पद के लिए 8 उम्मीदवार मैदान में थे। इसमें गौरव वीर सोहल को 3148, अरदास को 318, जोबनप्रीत सिंह को 198, मनकीरत सिंह मान को 1184, नवनीत कौर को 136, परबजोत सिंह गिल को 1359, सीरत को 422 और सुमित कुमार को 2660 वोट मिले। वहीं 188 ने NOTA दबाया।
चुनाव में माहौल न बिगड़े, इसके लिए यूनिवर्सिटी कैंपस में 11 डीएसपी, 10 एसएचओ, 10 इंस्पेक्टर, 9 चौकी इंचार्ज और 988 पुलिसकर्मी तैनात रहे। चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर ने खुद सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की। वोटिंग के दौरान कैंपस में दिनभर छात्र नेता बारिश में छाता लेकर विभागों के बाहर खड़े होकर वोट मांगते नजर आए।