पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर परिसर के बाहर प्रसाद मार्केट के दुकानदारों ने एक ASI पर हमला कर दिया। दुकानदारों उनके सिर में पत्थर मारा और उनकी वर्दी फाड़ दी। इस घटना में अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की गई, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों महेंद्र और उसके बेटे साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। माता मनसा देवी कॉम्पलेक्स थाना के जांच अधिकारी ASI सुखजेंट सिंह अमरदीप कौर पत्नी निर्मल सिहं निवासी सकेतड़ी की शिकायत पर जांच के लिए माता मनसा देवी मंदिर की प्रसाद मार्केट गए थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि कुछ लोग PCR और राइडर पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर रहे हैं। उन्होंने उस तरफ भागकर बीच-बचाव का प्रयास किया। इसी दौरान किसी ने पीछे से उनके सिर में पत्थर मार दिया। उसके बाद भीड़ में आए लोगों ने उनकी वर्दी फाड़ दी।
युवक की जेब में था पत्थर
ASI सुखजेंट सिंह के अनुसार महिला सोना ने बाजू पकड़कर मेरी वर्दी फाड़ी है और उसी महिला के बेटे साहिल ने जेब से पत्थर निकालकर पत्थर मारा है। पत्थर लगने से काफी खून बहने लगा तो वह रूमाल से खून रोकने का प्रयास करने लगा। जिसके बाद दूसरे पुलिसकर्मी मुझे सेक्टर-6 सामान्य अस्पताल लेकर गए।
घटना के बाद बढ़ाई सुरक्षा
माता मनसा देवी मंदिर के बाहर मेले के दौरान सुरक्षा में तैनात पीसीआर और राइडर पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की घटना होने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खासकर प्रसाद मार्केट एरिया में पुलिसकर्मियों की गश्त को बढ़ाया गया है। इसके अलावा सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
2 आरोपियों को किया गिरफ्तार किया जाएगा : SHO
माता मनसा देवी कॉम्पलेक्स थाना के SHO विरेंद्र बताया कि पुलिसकर्मियों से मारपीट, वर्दी फाड़ने और सरकारी काम में बाधा डालने पर महेन्द्र सिहं, सोना पत्नी महेन्द्र सिंह, साहिल पुत्र महेन्द्र सिंह, नेहा पुत्री महेन्द्र सिंह निवासी भैसा टिब्बा के खिलाफ धारा 115(2), 221,190,191 (2),121, 351 (2),132 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल महेंद्र और उसके बेटे साहिल को गिरफ्तार कर लिया है।