पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की टीम ने माइनिंग कंपनी पर रेड की है। यह रेड 3 जगहों पर हुई है। ED ने तिरुपति माइनिंग कंपनी के मालिक प्रदीप गोयल और गुरप्रीत के घर और ऑफिस में ED ने एक साथ छापेमारी की है।
पंचकूला के सेक्टर 4 का मकान नंबर 139 प्रदीप गोयल का बताया जा रहा है। वहीं सेक्टर 4 का मकान नंबर 1666 उसके पार्टनर गुरप्रीत का है। इसके अलावा सेक्टर 9 स्थित तिरुपति माइनिंग कंपनी के कार्यालय में भी ED के अधिकारी पहुंचे हैं। इससे कुछ दिन पहले ED ने 20 जगहों पर रेड की थी। जिसके बाद यमुनानगर से पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। उनके घर से 5 करोड़ कैश, गोल्ड बिस्किट, 5 अवैध विदेशी राइफलें, 300 के करीब कारतूस और विदेशी शराब की बोतलें मिली थी। इसके अलावा सोनीपत में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार पर भी ED ने रेड की थी। हालांकि वहां से रिकवरी को लेकर ED की तरफ से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।