पंचकूला में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। इसमें हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय पर्व का शुभारंभ किया। इससे पहले उन्होंने शहीद स्मारक पर जाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इसके साथ ही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों, कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया, जिनकी सूची प्रशासन द्वारा पहले ही तैयार कर ली गई है। समारोह का पूरा आयोजन सुबह 11 बजे तक किया गया।
सैनिकों को याद कर उन्हें सैल्यूट किया
अपने संबोंधन में श्रुति चौधरी ने विशेष रूप से उन वीर सैनिकों को सैल्यूट किया, जो देश की सीमाओं पर विपरीत परिस्थितियों में भी तिरंगे की शान को बरकरार रखे हुए हैं। उन्होने उन सभी शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने आजादी से पहले और बाद में, भारत की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।उन्होने कहा कि हमारी सेनाओं ने अभी हाल में आतंकवादियों के द्वारा किए गए हमले का उनके घर में घुसकर मुंह तोड़ जवाब दिया। श्रुति चौधरी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे स्थान की ओर बढ़ रही है जो 2014 में 11वें स्थान पर थी। उन्होने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी देश व प्रदेश को विकास की और ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगें।
शहीदों के परिवारों को नौकरी दे रही सरकार
चौधरी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शहीदों के परिवारों के सदस्यों को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दी जा रही हैं। चरखी दादरी, हिसार, यमुनानगर में सेना की भर्ती की तैयारी के लिए सशस्त्र सेना भर्ती तैयारी प्रशिक्षण केंद्र खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 24 घंटे बिजली, स्वच्छ पानी एवं गरीबों, किसानों व मजदूरों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। पिछले साढ़े 10 सालों में बिना भेद-भाव के 1 लाख 80 हजार नौकरियां दी जा चुकी हैं और 1 लाख से भी अधिक अनुबंध आधार पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवाओं को सुरक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के साथ-साथ खेलों को बढ़ावा देने लिए ओर अधिक गांवों में इंडोर जिम व खेल नर्सरी का निर्माण किया जा रहा है।