पंचकूला: पंचकूला की सड़कों पर आधी रात को प्रेशर हॉर्न बजाकर हुड़दंग करने वाले बाइक सवारों को पुलिस ने सबक सिखाया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर 32 हजार रुपए का चालान कर दिया है। वहीं आरोपी की बाइक को भी इंपाउंड कर दिया है। पंचकूला DCP सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में सेक्टर-20 थाना प्रभारी सोमबीर ढ़ाका ने देर रात गश्त के दौरान हुड़दंग मचाते हुए घूम रहे बाइक सवार को काबू किया। जांच में पाया गया कि आरोपी युवक ने अपनी बाइक पर बड़ा प्रेशर हॉर्न लगाया हुआ था।
बाइक सवार के पास नहीं था कोई दस्तावेज
बाइक सवार के पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस था, न इंश्योरेंस, न प्रदूषण प्रमाण पत्र और न ही पंजीकरण प्रमाण पत्र। नियमों की इस गंभीर अवहेलना को देखते हुए थाना प्रभारी ने मौके पर ही बाइक को इंपाउंड कर 32 हजार रुपए का चालान काट दिया। DCP सृष्टि गुप्ता के अनुसार देर रात करीब 12:30 बजे बाइक सवार शहर में हुड़दंग करता घूम रहा था। थाना प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन को कब्जे में लेकर चालान काटा है। इस प्रकार की गतिविधियों से आम नागरिकों की शांति भंग होती है।