पंचकूला में बुधवार को नशा तस्कर के घर पर पुलिस ने बुलडोजर चलाया। पुलिस ने अवैध रूप से बनाए मकान को तहस-नहस कर दिया है। आरोपी ने यह मकान हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की जमीन पर अवैध रूप से बनाया हुआ था। आरोपी की पहचान रिंकू निवासी खड़क मगोंली के रूप में हुई है। बता दें कि पंचकूला के रामगढ़ निवासी संदीप की अक्टूबर में मौत हुई थी। संदीप आरोपी रिंकू से नशा लेता था। पंचकूला सेक्टर-7 में आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 304 और 120 B के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई।
आगे भी होगी ऐसी कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि पंचकूला में नशा तस्करों की लिस्ट बनाई जा रही है। इसमें प्राथमिकता के आधार पर अगर जरूरत पड़ेगी तो दूसरे अन्य नशा तस्करों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। पंचकूला में नशा तस्करी को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। नशा तस्करों को पंचकूला छोड़ना होगा।
चार टीमें की गई गठित
नशा तस्करी को रोकने के लिए पंचकूला पुलिस की तरफ से चार टीमें गठित की गई है। वह नशा लेने वाले लोगों की पहचान कर उनका इलाज कराने, जमानत पर छूट कर आए नशा तस्करों पर नजर रखना और इस तरह के नशा तस्करों के बारे में रिपोर्ट तैयार करने पर काम कर रही हैं।