नूंह: हरियाणा के नूंह में डीजल डालकर महिला को आग लगा दी। आग की लपटों से घिरी महिला जान बचाने के लिए चिल्लाते हुए घर से बाहर भागी। पति ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक उसका मुंह और हाथ-पैर झुलस चुके थे। उसे तुरंत राजस्थान के अलवर में निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत को देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया। यहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। वह 3 बच्चों की मां है। पति का आरोप है कि बड़े और छोटे भाई ने पत्नी को आग लगाई। भाइयों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि पुलिस के सामने भी उन पर हमला किया गया। घटना सोमवार रात को लहरवाड़ी गांव में सामने आई।
जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
पीड़िता की पहचान मुबीना के रूप में हुई है। मुबीना के पति अली शेर ने बताया कि उसका अपने भाइयों के साथ लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसके चलते पहले भी मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। सोमवार की रात आरोपी भाइयों ने घर में घुसकर पहले उनके साथ मारपीट की और फिर उनकी पत्नी पर डीजल डालकर आग लगा दी।
दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे भी चले
ग्रामीणों के मुताबिक, मंगलवार को जब पुन्हाना पुलिस बयान लेने पहुंची, तो आरोपियों ने मौके पर ही पीड़ित पक्ष से कहासुनी शुरू कर दी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे भी चले। पुलिस ने बीच-बचाव कर स्थिति को काबू करने की कोशिश की, लेकिन तब तक कुछ लोग घायल हो चुके थे।
पति बोला- पुलिस ढिलाई बरत रही
पीड़िता के पति अली शेर का कहना है कि पुन्हाना पुलिस मामले में ढिलाई बरत रही है। आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ है।
पीड़ित महिला के बयान लेने जयपुर जाएगी पुलिस
पुन्हाना थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित महिला के बयान लेने के लिए वह जयपुर अस्पताल जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इकबाल, शहजाद, सकील, समीना, मन्ना समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।