अंबाला। द चैंपियंस अकादमी अंबाला के नन्हे खिलाडिय़ों ने हरियाणा जिला एवं राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप 2025-26 में शानदार प्रदर्शन कर अकादमी और शहर का नाम रोशन किया। मोक्ष राणा (13 वर्ष) ने जिला और राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर सबका गौरव बढ़ाया, वहीं रुद्र हर्नाल (6 वर्ष) ने जिला स्तर पर स्वर्ण और राज्य स्तर पर कांस्य पदक प्राप्त किया। आस्था सैनी ने जिला स्तर पर कांस्य पदक हासिल किया जबकि सार्थक सैनी (6 वर्ष) ने जिला स्तर पर स्वर्ण और राज्य स्तर पर कांस्य पदक अपने नाम किया। सभी खिलाडिय़ों ने दमदार किक्स और क्लियर पंच से बेहतरीन कराटे कौशल का प्रदर्शन किया। केवल कुछ महीनों की ट्रेनिंग में इन छोटे-छोटे चैंपियंस ने उल्लेखनीय प्रगति और समर्पण दिखाया है। द चैंपियंस अकादमी अंबाला ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।