जींद/सूरज रोहिल्ला: जुलाना कस्बे के गांव नंदगढ़ के देव ऋषि विद्यापीठ स्कूल में शहीद भगत सिंह की जयंती पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन सर्व जन एजुकेशनल एंड वोकेशनल संस्था द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया जिसमें लडक़ों में सन्नी ने प्रथम स्थान, शोर्य ने द्वितीय स्थान और साहिल ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों में सानिया ने प्रथम स्थान, सोनी ने द्वितीय स्थान और हर्षीन ने तीसरा स्थान हासिल किया। सभी विजेता खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक सुरेन्द्र शास्त्री ने कहा की समय समय पर स्कूल स्तर पर खेलों का आयोजन करवाना बहुत जरूरी है ताकि बच्चों में खेल भावना के साथ साथ आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना बढ़े। सर्व जन एजुकेशनल एंड वोकेशनल संस्था के खेल प्रभारी सूरज रोहिल्ला ने बताया की संस्था की तरफ से समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएं, ब्लड डोनेशन कैंप, रोटी बैंक सहित पुस्तकालयों का निर्माण कराया जाता है ताकि बच्चों को आगे बढऩे में कोई परेशानी ना आए और उन्हें हर तरह का सहयोग मिलता रहे, बच्चों को अपने पथ पर बने रहने के लिए हम हर संभव प्रयास करते हैं ताकि बच्चे अपने रास्ते से ना भटके और अपने उद्देश्यों को लेकर सही रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ते रहें। इस उपलक्ष पर स्कूल प्रबंधक सुरेंद्र शास्त्री और रामनिवास, अध्यापक रविंद्र, अध्यापक सत्यनारायण, अध्यापक विकास, अध्यापक सूरज और अध्यापक अजय सहित संस्था के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार उपस्थित रहे।