चंडीगढ़: दिवाली से पहले हरियाणा सरकार ने ग्रुप-D के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने सभी स्थायी और अस्थायी नियमित कर्मचारियों को 13 हजार रुपए का फेस्टिवल एडवांस देने का निर्णय लिया है। ये एक तरह का ब्याज मुक्त लोन होगा, जिसपर सरकार किसी भी तरह का ब्याज नहीं वसूलेगी। यह आदेश मुख्य सचिव और वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने जारी किया है। इस लोन को कर्मचारी 10 आसान किस्तों में वापस कर सकते हैं और इसके लिए आवेदन करने के लिए उन्हें सिर्फ अपने विभाग में एक एप्लिकेशन देनी होगी। वहीं, सरकार ने साफ किया है कि यह लाभ केवल उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगा जिनकी सेवा अगले 10 महीने तक बनी रहने की संभावना है। फेस्टिवल एडवांस लेने के इच्छुक कर्मचारियों को 14 अक्टूबर 2025 तक आवेदन करना होगा। स्वीकृत राशि 17 अक्टूबर तक कर्मचारियों को उपलब्ध करा दी जाएगी ताकि वे दिवाली से पहले इसका फायदा उठा सकें।