ढाकोली: ग्रीन सिटी के नजदीक ममता एनक्लेव में आज साय एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने पिकअप गाड़ी को ठोकते हुए एक महिला पर गाड़ी चढ़ा दी, इसके बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और ढकोली के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसान एक नाबालिक युवक स्कॉर्पियो चला रहा था कि ममता एनक्लेव कॉलोनी के नजदीक साइड में खड़ी सामान को अनलोड कर रही पिकअप गाड़ी को टक्कर मरते हुए, गाड़ी महिला पर चढ़ा दी। घायल महिला को अस्पताल में ले जाया गया, जहां से महिला की हालात को गंभीर देखते हुए चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है। महिला मजदूरी करती है और अपने काम से घर वापिस लौट रही थी।
आपको बता दें कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी को 16 वर्षीय अमित मिश्रा नाम का युवक चला रहा था। इस घटना के बाद कॉलोनीवासियों में काफी रोष है, उनका कहना है कि अक्सर यहां तेज रफ्तार वाहन लेकर लोग निकालते हैं, और लगातार ऐसे हादसे बढ़ रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि कॉलोनी में स्पीड ब्रेकर बनाया जाए ताकि आए दिन हो रहे ऐसे सड़क हादसों को रोका जा सके।
क्या कहती है पुलिस
इस मामले में ढकोली पुलिस से बात की तो उन्होंने कहा कि महिला के ठीक होने के बाद उनके बयान के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।