अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नारको-हवाला कार्टेल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तुर्की स्थित तस्कर नवप्रीत सिंह उर्फ नव भुल्लर से जुड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। नवप्रीत फिलहाल तुर्की में है] लेकिन वो अमृतसर के थाना ब्यास के तहत एरिया में रहने वाला है। पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरदीप सिंह उर्फ साब जंडियाला का रहने वाला है। दूसरा आरोपी प्रदीप शर्मा निवासी बीकानेर है, जिसने मास्टर्स की हुई है और हवाला राशि के लिए बहुत बड़ा नाम है। तीसरा आरोपी मनी शर्मा लुधियाना का रहने वाला है। प्रदीप और मनी शर्मा दोनों ही गारमेंट्स का बिजनेस करते हैं। पुलिस ने इनके पास से 1.01 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके अलावा 1.06 करोड़ रुपए की हवाला राशि भी जब्त की गई है। इसमें 84.02 लाख रुपए नकद और 22 लाख रुपए बैंक खातों में फ्रीज किए गए हैं। पुलिस ने एक कैश काउंटिंग मशीन और एक कार भी जब्त की है।
भुल्लर के निर्देश पर चला रहा था नेटवर्क
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गुरदीप स्थानीय नेटवर्क को नव भुल्लर के निर्देश पर चला रहा था। भुल्लर ने अमृतसर में गुरदीप के लिए छिपने की जगह और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई थीं।उसे रामतीर्थ रोड पर एक किराये का घर लेकर दिया था जहां से वो नेटवर्क चला रहा था। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कार्टेल के अन्य संबंधों की जांच जारी है। पंजाब पुलिस अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी नेटवर्क को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।