पंचकूला: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुशील सारवान ने मतदाता जागरूकता के लिए आज जिला सचिवालय परिसर से जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन 1 महीने तक जिले के प्रत्येक गांव में जाकर मतदाताओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करेगा। मतदाता जागरूकता वाहन को रवाना करने के पश्चात उन्होंने कहा कि 18 साल से ऊपर की आयु के प्रत्येक युवा को अपना वोट बनवाना चाहिए और जो व्यक्ति अपना स्थान छोडकऱ दूसरे स्थान पर रह रहा है ऐसे मतदाता को भी अपनी वोट बदलवानी चाहिए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2024 को आधार तिथि मानकर जिला में मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी, 2024 को आधार तिथि मानकर 27 अक्टूबर 2023 से 9 दिसंबर 2023 तक दावें तथा आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। इसी अवधि में 4 व 5 नवम्बर, 2 दिसंबर व 3 दिसंबर 2023 को (शनिवार, रविवार) विशेष अभियान तिथियां निर्धारित की गई है। इन विशेष तिथियों में सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) अपने-अपने मतदान केंद्रों पर सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक उपस्थित रहकर फार्म प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर तक दावों एवं आपत्तियों का निपटान करने उपरांत 5 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक होगी वह फार्म नंबर 6 भरकर संबंधित बीएलओ या जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करवा सकता है। इसे अलावा एनआरआई मतदाता वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6ए, आधार से वोट कार्ड को लिंक करने के लिए फार्म 6बी, मतदाता द्वारा अपनी वोट कटवाने हेतु फार्म नंबर 7 तथा बनी हुई वोट में शुद्धि हेतु फार्म नंबर 8 भर कर जमा करवा सकते हैं। ये सभी कार्य ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं। इसके लिए वोटर हेल्प लाईन मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते है और www.voterportal.eci.gov.in पर भी लॉगिन किया जा सकता है। इस अवसर पर चुनाव तहसीलदार अजय राठी और चुनाव कानूनगो प्रदीप कुमार भी उपस्थित रहे।