पंचकूला: पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक श्री शत्रूजीत कूपर सिंह के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर सभी जिलों में पुलिस के अनुसधानकर्ताओ की कार्यप्रणाली को मजबूत बनानें हेतु ट्रेनिंग दी जा रही है पुलिस के सभी कर्मचारियो को इन्डोर व आउटडोर शारिरिक व मानसिक तौर पर मजबूत बनानें हेतु एक्सपर्ट के द्वारा समय समय पर कानून के सशोधंन व अनुसंधान की कार्यप्रणाली को मजबूत बनानें हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में प्रति सप्ताह हर शनिवार को जिला के सभी अनुसधानकर्तो को अलग -2 विषयो जैसे कानून ससोधंन, न्यायवैदिक प्रयोगशाला, साइबर मामलों की प्रक्रिया, महिला व बच्चो विरुद अपराधो तथा नशा तस्करी के मामलों में जांच प्रक्रिया को मजबूत करके अपराधियो को सजा दिलवाना पुलिस का दायित्व है।
पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें बताया आज शनिवार को लघू सचिवालय सेक्टर 1 पंचकूला में जिला के सभी पुलिस कर्मचारी मुख्य सिपाही से लेकर इन्सपेक्टर रैंक तक के सभी अनुसधानकर्ताओं की परिक्षा ली गई । परिक्षा मे जिला पुलिस के सभी थानों से थाना प्रभारी, पुलिस चौकी इन्चार्ज व सभी पुलिस अनुसधानकर्ताओ नें भाग लेकर परिक्षा दी ।