चंडीगढ़: जीरकपुर के अंबाला रोड स्थित होटल में शराब कारोबारी विवेक जैन और उनके साथियों पर होटल मालिक की बेटी की छुपकर वीडियो बनाने, अश्लील टिप्पणी करने और वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगा है। इस पर जीरकपुर पुलिस में FIR दर्ज की गई है। वहीं, विवेक जैन ने भी होटल मालिक और अन्य के खिलाफ मारपीट की शिकायत दी, जिसके बाद उनके खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है।
बेटी की बना रहे थे वीडियो
पुलिस को दी शिकायत में होटल मालिक ने बताया कि 29 अगस्त की रात होटल में पार्टी चल रही थी। उसी दौरान शराब कारोबारी विवेक जैन और उसके साथी होटल के ओपन एरिया में खड़े होकर शराब पी रहे थे। इस दौरान होटल की सोशल मीडिया हैंडलिंग देख रही उनकी बेटी गायक विकास का वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी। तभी विवेक जैन के एक साथी ने अपनी जेब से मोबाइल निकालकर बेटी की छुपकर वीडियो बनानी शुरू कर दी। जब स्टाफ ने रोककर वीडियो डिलीट करने को कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया और कहा- “वीडियो डिलीट नहीं करेंगे, जो करना है कर लो।” इसके बाद गाली-गलौज और बदतमीजी शुरू कर दी।
स्टाफ और मालिक से हाथापाई
शिकायत में होटल मालिक ने कहा कुछ देर में वो भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने विवेक को समझाने की कोशिश की, लेकिन विवेक जैन के साथी हिया नंदा पर अश्लील टिप्पणियां करते रहे। विरोध करने पर उन्होंने उससे और सिक्योरिटी गार्ड्स से हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान विवेक ने पंजाब पुलिस में बड़े अधिकारियों से पहचान होने का रौब भी दिखाया।
धमकी दी, गैंगस्टर से मरवा देंगे
शिकायत के मुताबिक, विवेक ने जाते समय धमकी दी- “हम तुम्हें किसी नामी गैंगस्टर से मरवा देंगे, और तुम्हारी बेटी की वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करेंगे ताकि समाज में बदनाम हो।” होटल स्टाफ ने सबूत के तौर पर उस वीडियो की फोटो भी कैप्चर कर ली जिसे आरोपी स्नैप चैट पर भेज रहा था।