फतेहाबाद: युवा क्लब फतेहाबाद की ओर से दूसरी वर्ष भी गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। वार्ड नम्बर २६ स्थित गुरु नानक पुरा मोहल्ले में आयोजित दूसरे विशाल गणेश महोत्सव का आज धूमधाम से शुभारंभ किया गया। मोहल्ले के मेन चौक में बनाए गए पंडाल में भगवान गणेश की शानदार प्रतिमा को समाजसेवी राजेश कुमार और उनकी धर्मपत्नी नीलम रानी ने स्थापित किया और श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पुजारी दीपक शर्मा द्वारा विधि-विधान से पूजा अर्चना करवाई गई। युवा क्लब के सदस्य पवन राजपूत, अनिल बिश्नोई और विकास कायत ने बताया कि यह गणेश महोत्सव 2८ सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा। रोजाना प्रतिदिन प्रात: 7 बजे आरती के श्री गणेश जी की महिमा का गुणगान किया जाएगा। २८ सितंबर को शहर में भव्य शोभायात्रा निकालकर मूर्ति विसर्जन के साथ महोत्सव का समापन किया जाएगा। इस अवसर पर विजय वधवा, अशोक खरेरा, रवि नरूला, वजीर मांझू, सुरेश मिघानी, राकेश कंबोज, सुनील कुमार, दीपक राजपूत, सूरज कंबोज, राजू नागर, तरुण पोपली, बबीता रानी, कर्मा सिंह, संगम सोनी सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।