गुरुग्राम: गुरुग्राम के IMT मानेसर चौक फ्लाइओवर के नीचे रविवार को एक विदेशी महिला की लाश मिली। महिला नग्न हालत में थी और उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे। शव खून से सना हुआ था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। महिला की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सूचना मिलने पर पुलिस, एफएसएल और फिंगरप्रिंट टीम मौके पर पहुंचीं। शव के पास महिला के कपड़े पड़े हुए थे, लेकिन कोई कागज या पहचान पत्र नहीं मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और सभी एंगल से जांच की जा रही है।