गुरुग्राम: गुरुग्राम के सिविल लाइन इलाके में शराबी पति ने अपनी पत्नी की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। हत्यारोपी ने अपनी पत्नी से पैसे मांगे थे। रुपए ना देने पर उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। थाने से कुछ दूरी पर वारदात को अंजाम दिया गया। गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी पति करण को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू करा दी है। मृत महिला की पहचान 30 वर्षीय धन्नी के तौर पर हुई। धन्नी मूल रुप से मध्य प्रदेश की रहने वाली थी और वह सेक्टर 15 में रहती थी, जबकि उसका पति दिल्ली में रहता था। करण आज सुबह ही दिल्ली से गुरुग्राम आया था। धन्नी सिविल लाइंस इलाके की कोठियों में ही घरेलू काम करती थी। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि हत्यारोपी करण मृतका का पति है, जो की नशे की लत के चलते अक्सर अपनी बीवी को परेशान करता आ रहा था।
पत्नी से पैसों की डिमांड करता था पति
पुलिस शराब पीने की लत को पूरा करने के लिए पैसों की डिमांड करता रहता था। शनिवार सुबह से करण अपनी पत्नी से पैसों की डिमांड कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। जैसे ही धन्नी कोठियों में साफ सफाई का काम करने के लिए घर से निकली वैसे ही करण ने धन्नी पर ताबड़तोड़ चाकुओं के वार करने शुरू कर दिए। जिसके चलते धन्नी मौके पर मौत हो गई। वहीं, इस मामले में मृतका के भतीजे संजय का कहना है कि उसके फूफा करण ने उसकी बुआ धन्नी को 22 अगस्त को भी ऐसे ही मारने की कोशिश की थी, हमने थाने में शिकायत भी दी, लेकिन पुलिस ने मामला रफा दफा कर दिया। आज हमारी बुआ को उसके पति ने थाने से कुछ ही दूरी पर चाकुओं से गोद उसकी हत्या कर दी।