गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में युवक के अश्लील हरकत करने के 5 दिन बाद मॉडल सामने आई। मॉडल ने गुरुग्राम पुलिस पर सवाल उठाए। उसने कहा कि युवक सरेआम अश्लील हरकत कर रहा था, जिसका उसने वीडियो बनाया। मदद के लिए उसने गुरुग्राम महिला हेल्पलाइन पर फोन किया, लेकिन समय पर कोई सहायता नहीं मिली। मॉडल ने कहा कि वह कैब का इंतजार कर रही थी, तभी एक युवक सामने से आया और उसके आसपास मंडराने लगा। पहले तो उसने इग्नोर किया, लेकिन बाद में उसने नोटिस किया कि उसकी जिप खुली हुई है। वह वीडियो बनाती रही और वह अश्लील हरकत करता रहा। मॉडल ने कहा कि अगर गुरुग्राम जैसे शहर में ऐसी स्थिति है, तो अन्य शहरों का क्या हाल होगा? उसने कहा कि उसे समय पर हेल्प नहीं मिली। इसके कारण आरोपी नहीं पकड़ा जा सका। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। बुधवार को मॉडल ने थाने में जाकर भी अपने बयान दर्ज कराए थे। फिलहाल अभी आरोपी पकड़ा नहीं गया है।
अब पढ़िए मॉडल की कहीं अहम बातें….
- जयपुर में शो से वापस आई, कैब का इंतजार कर रही थी: मॉडल ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूं। अभी गुरुग्राम में रहती हूं। मैं एक फ्री लांसर हूं। सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर के साथ मॉडलिंग भी करती हूं। जब में जयपुर में शो से वापस आ रही थी, तो बस ने मुझे राजीव चौक पर ड्रॉप किया। यहां मैं कैब का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक युवक मेरे पास आया और उसने देखा कि मैं अकेले खड़ी हूं, तो वो मेरे और नजदीक आया। युवक मेरे आसपास मंडराने लगा। इसके बाद वह सीधा मेरे सामने आकर खड़ा हो गया और मुझे देखने लगा।
- पैंट की जिप खोली, अश्लील हरकत की: मॉडल ने कहा कि पहले तो मैंने उसे इग्नोर किया, लेकिन जब वह बिल्कुल मेरे सामने आकर खड़ा हो गया, तब मैंने नोटिस किया कि उसकी पैंट की जिप खुली हुई है। वह मेरे सामने ही अश्लील हरकत करने लगा और मैं यह देखकर हैरान हो गई। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या रिएक्ट करूं। मैं उस पर चिल्लाऊं, मारू या क्या करूं। फिर मुझे लगा कि मैं बहुत सारी वायरल वीडियो देखती हूं। मुझे पता नहीं लगता कि कौन विक्टिम होता, कौन क्या होता है। क्योंकि हमारे पास कोई प्रूफ नहीं होता है, तो मैं ऐसी कोई वायरल वीडियो गर्ल नहीं बनना चाहती थी। फिर मैंने सोचा की पहले मुझे रिकॉर्ड कर लेना चाहिए। फिर मैंने जैसे-तैसे करके, कॉल डिटेन करके थोड़ा बहुत रिकॉर्ड कर पाई।
- 1090 नंबर पर कॉल की, वो वहां से नहीं गया: मॉडल ने कहा कि मैं वहां पर 20 मिनट तक रही, तब तक वह वहां से नहीं गया। न वह किसी चीज का वेट कर रहा था, ना वो कैब का वेट कर रहा था। फिर मेरी कैब आई। मैं 200 मीटर दूसरी तरफ जाकर कैब पकड़ने गई। जैसे ही मैं उधर से गई, मेरे जाते ही वह भी वहां से दूसरी साइड जाने लगा।
- पुलिस से नहीं, सोशल मीडिया से मदद मिली: इसके बाद मैंने 1090, 1091 और 1096 हर जगह कॉल किया। वहां से कहा गया कि आप गुरुग्राम थाने में कॉल करें। उन्होंने मुझसे पूछा कि घटना कब हुई, तो मैंने बताया- सुबह 11 बजे की है। ये सब करीब डेढ़ घंटे के भीतर की बात है। तब उन्होंने कहा कि आपको उसी वक्त बताना चाहिए था, अब आपको सीधे थाने जाना पड़ेगा। इसके बाद मैंने इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। शुरुआत में कुछ नहीं हुआ, लेकिन किसी तरह वो वीडियो वायरल हो गया, तभी जाकर मेरी FIR दर्ज की गई। मुझे असली मदद सोशल मीडिया से ही मिली।
- सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी: वीडियो डालने के बाद मुझे सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। कुछ लोगों ने कमेंट किए कि मैं ऐसे कपड़ों में वीडियो क्यों डालती हूं, सोशल मीडिया पर मॉडलिंग करती हूं, बोल्ड कंटेंट डालती हूं—तो मेरे साथ ऐसा होना ही चाहिए था।लेकिन मैं साफ कहना चाहती हूं कि उस वक्त मैं लोअर और टी-शर्ट में थी। अगर मैंने बुर्का भी पहना होता, तो भी ये घटना हो सकती थी।