हरियाणा में गुरुग्राम के एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। जिस वक्त ये घटना हुई, एयर होस्टेस वेंटिलेटर पर थी। इस वजह से वह विरोध नहीं कर सकी। अस्पताल का एक मेल स्टाफ एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट छू रहा था, उस वक्त दो महिला नर्स भी वहां मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। अस्पताल से 13 अप्रैल को डिस्चार्ज होने के बाद एयर होस्टेस ने पति को पूरी घटना बताई। इसके बाद उन्होंने लीगल एडवाइजर के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एयर होस्टेस गुरुग्राम में ट्रेनिंग लेने आई थी, जहां वह एक होटल में ठहरी थी। यहां स्विमिंग पूल में उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि पीड़ित एयर होस्टेस के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
फाइव स्टार होटल में पानी में डूबने से तबीयत बिगड़ी एयर होस्टेस (46) ने बताया कि वह एक प्रतिष्ठित एयरलाइंस कंपनी में काम कर रही है। एयरलाइन कंपनी की तरफ से गुरुग्राम में ट्रेनिंग लेने आई थी। यहां वह एक फाइव स्टार होटल में रुकी। इस दौरान पानी में डूबने से उसकी तबीत खराब हो गई। उसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
वेंटिलेटर पर थी तो छेड़छाड़ की, डर की वजह से बोल न सकी एयर होस्टेस ने आगे बताया- 5 अप्रैल को उसे गुरुग्राम में ही एक बड़े अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया। उसकी हालत को देखते हुए अस्पताल में उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। 6 अप्रैल को अस्पताल के ही एक मेल स्टाफ ने उससे छेड़छाड़ की। उस वक्त वहां खड़ी फीमेल स्टाफ की 2 मेंबर देखती रहीं। वह उस वक्त अर्ध बेहोशी की हालत में थी। उसे सब महसूस हो रहा था, लेकिन वेंटिलेटर पर होने की वजह से वह कुछ बोल नहीं सकी।