पंचकूला:आगामी 24 मार्च को हिप्सा व वर्ल्ड कबड्डी की ओर से पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित होने वाले कबड्डी महा कुंभ में पूरे देश भर से खिलाड़ी पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय जी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
कबड्डी महाकुंभ के आयोजन के मीडिया कोऑर्डिनेटर दीपक शर्मा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस आयोजन में आमजन की भागीदारी इस आयोजन को चार चांद लगाएगी। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया कि वह खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए इस आयोजन में जरूर पधारे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाने में खिलाड़ी अपनी भूमिका निभाने वाले हैं और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए लोगों की भीड़ का होना अति आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हमारी पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है। इस आयोजन में देश भर से ही नहीं, बल्कि 10 देशों से डेलिकेट भी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश का नाम इस सफल आयोजन के बाद देश का नाम पूरे विश्व में चमकने वाला है, इसलिए आयोजन को सफल बनाने के लिए आमजन की सहभागिता बेहद जरूरी हो जाती है।
दीपक शर्मा ने कहा कि खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हमारे संगठन की अध्यक्ष श्रीमती कांति डी सुरेश ने बीड़ा उठाया हुआ है और कबड्डी के जरिए देशभर के खिलाड़ियों की पूरे विश्व में एक अलग पहचान स्थापित करने के लिए संकल्पबद है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन की सफलता के बाद हमारा अगला कार्यक्रम जून में मुंबई में आयोजित होने वाला है, जिसमें 24 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे।