फतेहाबाद: फतेहाबाद की नहर कॉलोनी निवासी जसप्रीत ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह ने उसके पति पंकज को सट्टे में पैसे दोगुने करने का झांसा देकर करीब 40 लाख रुपये की ठगी कर ली।
शिकायत में कहा गया है कि राहुल मैहता, रजत मैहता, पिंकी समेत करीब 5-6 लोगों ने पहले उसके पति को शराब पिलाकर बहकाया और फिर सट्टे के जाल में फंसाकर मोटी रकम डलवाई। जब नुकसान हुआ, तो और पैसे लगवाने के लिए लालच देते रहे और उधारी में भी सट्टा खिलवाते रहे। आरोप है कि इन लोगों ने पति-पत्नी के बैंक चेक भी रख लिए और अब केस करने व जान से मारने की धमकियाँ दी जा रही हैं।
पीड़िता ने बताया कि उनके पास गूगल पे व अन्य भुगतान से जुड़े रिकॉर्ड भी मौजूद हैं। परिवार मानसिक रूप से बुरी तरह परेशान है और आत्महत्या तक की नौबत आ चुकी है। जसप्रीत ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि मामले में सख्त कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए और परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।