पंचकूला: पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के निर्देशानुसार एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिंह व उसकी टीम नें केबल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान लक्खन पुत्र पाला राम वासी रिषी नगर कालौनी डेहा बस्ती शहजादपुर जिला अम्बाला उम्र 25 वर्ष तथा अभिषेक पुत्र पतिम्बर वासी रिषी नगर कालौनी डेहा बस्ती शहजादपुर जिला अम्बाला उम्र 21 साल के रुप में हुई।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता जोगिन्द्र वासी रत्तेवाली नें थाना चण्डीमन्दिर में शिकायत दर्ज करवाई कि बीते १९ सितंबर को उसकी जमीन में दबी हुई 10 एमएम की केबल को जमीन की खुदाई करके चोरी कर लिया गया है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर में 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया। जिस मामलें की आगामी जांच एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियो को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।