पंचकूला: सोमवार को पंचकूला में एक प्रैसवार्ता रखी गई जिसमें एक महिला सुमन (बदला हुआ नाम) ने कहा की कालका के वार्ड-6 का पार्षद महेश शर्मा (टिंकू शर्मा) दो साल से बहन की वीडियो दिखा कर लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। बीच रास्ते में रोक कर छेड़छाड करता है। महिला के पिता सतगुरू लाल ने कहा की वार्ड पार्षद महेश शर्मा मेरी बेटी को लगातार परेशान कर रहा है और इसके खिलाफ पुलिस के अधिकारियों से लेकर सीएम विंडों पर शिकायत दे रखी है। प्रैसवार्ता के दौरान पीडि़त परिवार ने मीडिया कर्मीयों को एक वीडियों दी है जिसमें वार्ड पार्षद टिंकू शर्मा एक महिला के साथ हाथापाई करते हुए नजर आ रहे है। परिवार वालों ने आरोपल लगाया है यह वीडियों उनकी बेटी सुमन की है वीडियों में हाथापाई के दौरान महिला के कपड़े भी फट गये। वीडियों में वार्ड पार्षद महिला को थप्पड़ और लात मारते दिखाई दे रहे है। पीडि़त परिवार ने मीडिया कर्मीयों को बताया की इस वीडियों को दिखा कर पार्षद मेरी छोटी बेटी सुमन (बदला हुआ नाम) को ब्लैकमेल करता है और गंदी हरकत करता है। परिवार ने कहा की वार्ड पार्षद बिजली और पानी के अवैध कनेक्शन के नाम पर पैसा वसूलने का काम करता है।
पीडि़त परिवार ने कहा, वार्ड पार्षद नशा बेचने के लिए कहता है और महिने के हजारों रूपये शामलात जमीन पर है पार्षद का मकान पीडि़त महिला के पिता सतगुरू लाल ने कहा, कालका के वार्ड-६ पार्षद टिंकू शर्मा का मकान और दूकार शामलात जमीन पर बना हुआ है और जिसमें पानी का कनेक्शन अवैध रूप से ले रखा है जिसमें 24 घंटे पानी चलता है व बिजली के भी अवैध कनेक्शन ले रखा है। सतगुरू लाल ने कहा मेरे घर में भी पानी और बिजली कनेक्शन लगवाने के नाम पर 50 हजार रूपये लिये थे।
उन्होने कहा की कालका नगर परिषद के अधिकारियों से सांठगाठ कर पार्षद बिजली और पानी के अवैध कनेक्शन लगवाने का काम करता है। कहा की जितने भी सरकारी भूमी में मकान बने हुए है वह सभी मकान पार्षद ने अधिकारियों से मिलीभूगत कर बनवाये हुए है। सतगुरू लाल ने कहा की वार्ड पार्षद की शह पर वार्ड-6 में कुछ लोग नशा बेचने का काम करते है जिनमें से कुछ लोगों को कोर्ट से सजा हो चुकी है और हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़ में कई मुकदमे दर्ज है व इनके मकान शामलात जमीन पर बने हुए है और कुछ लोग पार्षद द्वारा बनाये झूग्गियों में रहते है। लेकिन कुछ दिन पूर्व पंचकूला प्रशासन द्वारा मेरे मकान पर पीला पंजा चला ढाह दिया गया। सतगुरू ने मीडिया कर्मीयों से कहा की वार्ड पार्षद टिंकू शर्मा की कॉल डीटेल निकाली जाये जिससे पता लगाया जा सके की पार्षद की किन-किन अधिकारियों से साठगांठ है।