फतेहाबाद: गणतंत्र दिवस पर कर्तव्यपथ पर होने वाली परेड में भाग लेने वाली एनएसएस स्वयंसेविकाओं के चयन को लेकर भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशालय दिल्ली द्वारा हरियाणा के मनोहर मैमोरियल पीजी कॉलेज, फतेहाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्तर क्षेत्रीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2023 का आज शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में फतेहाबाद के विधायक एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव चौधरी दूड़ा राम मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. राजेश बंसल, रजिस्ट्रार चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय नई दिल्ली के रीजनल डायरेक्टर श्रवण राम ने शिरकत की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि का स्वागत कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरन दास ने पुष्प गुच्छ देकर किया। इस अवसर पर एमएम एजुकेशन सोसायटी के प्रधान राजीव बत्रा, उपप्रधान अशोक तनेजा व सचिव विनोद मेहता एडवोकेट की अध्यक्षता में सभी अतिथियों के साथ दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ की गई। प्रधान राजीव बत्रा ने सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका परिचय दिया और एमएम पीजी कॉलेज में आयोजित पूर्व गणतंत्र परेड शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर हरियाणा राज्य से कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिता गोदारा व डॉ. शालू सचदेवा, हिमाचल प्रदेश से लक्षिता ठाकुर, जम्मू से डॉ. गुरप्रीत कौर, चंडीगढ़ से डॉ. प्राची, दिल्ली से नाहिद रईस, राजस्थान से डॉ. उमा शर्मा, व डॉ. नेहा गोयल भी मौजूद रही।
राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय, नई दिल्ली के रीजनल डायरेक्टर श्रवण राम ने बताया कि 2023-24 का यह शिविर महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है। इसमें हरियाणा के अलावा दिल्ली, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, पंजाब, चण्डीगढ़ और हिमाचल प्रदेश से 200 महिला स्वयं सेविकाएं भाग ले रही हैं। शिविर के दौरान जिन एनएसएस स्वयंसेविकाओं का चयन होगा, वो कर्तव्यपथ, नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में भाग लेंगी। इसके अतिरिक्त श्रवण राम ने इस आयोजित कैम्प की दिनचर्या के साथ कुछ सीखने की बातों के बारे में भी जानकारी दी और यह बताया कि यह शिविर भारत का एक छोटा प्रतिबिम्ब है क्योंकि इसमें 8 राज्यों ने भाग लिया है। सांस्कृतिक विविधता में एकता का परिचय इस शिविर में देखने को मिलेगा। विशिष्ट अतिथि डॉ. राजेश बंसल ने भी सभी महिला स्वयं सेवकों एवं आयोजकों को इस शिविर के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी वहीं मुख्य अतिथि विधायक चौधरी दूड़ा राम ने सभी स्वयंसेविकाओं को आशीर्वाद देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हरियाणा सरकार की सहयोग से दिवान चंद बत्रा के ऑडिटोरियम के नवीनीकरण का प्रस्ताव शीघ्र भेजा जाएगा। उन्होंने इस मेगा इवेंट के फतेहाबाद में होने पर खुशी जताई और इसके लिए पूरे एमएम कॉलेज परिवार को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि केवल फतेहाबाद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए स्वयंसेविकाओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। हरियाणा से हरियाणवी लोक नृत्य, पंजाब से गिद्दा, जम्मू, कश्मीर से आई स्वयंसेविकाओं ने लोक नृत्य एवं हिमाचल की लोक नृत्य ने भी तालियों की गडग़ड़ाहटों के साथ खूब स्नेह बटोरा। प्राचार्य गुरचरन दास ने मुख्य अतिथि चौधरी दूड़ा राम को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विकेश सेठी व डॉ. प्रतिभा मखीजा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। प्रो. दिनेश शर्मा, स्टेट एनएसएस ऑफिसर, उच्चतर शिक्षा निदेशालय, हरियाणा सरकार का विशेष तौर पर आभार जताया, जिनके प्रयासों की बदौलत एमएम कॉलेज आज इतने बड़े इवेंट को होस्ट कर रहा है। प्रधान राजीव बत्रा ने भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के फील्ड ऑफिसर मनोज कुमार व देसराज का मार्गदर्शन व सहयोग के लिए आभार जताया। इस अवसर पर मैनेजमेंट सदस्य शरद बत्रा, सतपाल अरोड़ा, सुनील चौधरी, रिटायर्ड प्रोफेसर दर्शन सिंह, डॉ. केके अरोड़ा, डॉ. आरके कौशिक, प्रो. महेश मेहता, एसएस मल्होत्रा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।