करनाल जिले के तरावड़ी कस्बे में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने बच्चों की कहासुनी के बाद पड़ोसी की बच्ची पर हमला कर उसका कान काट दिया। बच्ची की मां उसे खून से लथपथ हालत में तरावड़ी सीएचसी लेकर पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने कान को पॉलिथीन में डालकर करनाल के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
बच्ची के पिता अजय ने बताया कि वह और उनकी पत्नी दोनों काम पर जाते हैं। पत्नी रोजाना शाम छह बजे तक घर लौट आती है, जबकि वे रात आठ-नौ बजे तक पहुंचते हैं। शुक्रवार को मेरे व पडोसी पंकज के बच्चे आपस में खेल रहे थे। इस दौरान बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
घर आने बाद बच्ची को मारने पहुंचा आरोपी
अजय ने बताया कि शाम को आरोपी पड़ोसी पंकज उसके घर पहुंचा और गाली- गलोज करने लगा। इस दौरान उसकी पत्नी ने उसके पांव भी पकड़े, ताकि विवाद न बढ़े। उस समय पड़ोसी वहां से चला गया, लेकिन बाद में रात करीब साढ़े 9 बजे वह शराब पीकर लौट आया। अजय के अनुसार उसी समय उनकी 11 साल की नाबालिग बेटी अनमोल कुमारी घर के पास खड़ी थी। तभी आरोपी ने आते ही आरोपी ने अपने दांतों से उसकी बेटी का कान काट दिया। वार इतना तेज था कि बच्ची का कान पूरी तरह से अलग हो गया। परिजनों ने तत्काल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने कान पॉलिथीन में पैक कर रेफर किया
तरावड़ी सीएचसी में डॉक्टरों ने बच्ची को प्राथमिक उपचार दिया और कान को सुरक्षित रखने के लिए पॉलिथीन में पैक किया। इसके बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे करनाल के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिवार के अनुसार बच्ची की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है। घटना की शिकायत पीड़ित पक्ष ने पुलिस को दी है। शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पड़ोसी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।