हरियाणा के करनाल में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही प्रेमिका को मां बनाकर शादीशुदा प्रेमी फरार हो गया। अब अपने दो साल के बच्चे को गोद में लेकर प्रेमिका अधिकारियों की चौखट पर न्याय की गुहार लगा रही है, लेकिन उसे न्याय देने की बजाय टरकाया जा रहा है।
ऐसे में माल रोड पर अंबेडकर की प्रतिमा के सामने खड़ी होकर और हाथ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का बैनर लेकर प्रेमिका अपना दर्द अधिकारियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
करीब 4 साल से थी लिव इन रिलेशनशिप में
कुरुक्षेत्र के एक युवक के साथ युवती का करीब चार साल से अफेयर था। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। दोनों ने आपस में संबंध भी बनाए, लेकिन इस दौरान युवती प्रेग्नेंट हो गई। युवती ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में युवक को बताया भी, लेकिन युवक ने बोल दिया कि कोई बात नहीं, वह उससे शादी कर लेगा।
युवती उससे कई बार कहती थी कि वह उसके घर वालों से मिलना चाहती है, लेकिन युवक उसे आश्वासन देता रहा कि वह अपने घर वालों को जल्दी ही मना लेगा और फिर वे शादी कर लेंगे।