अमृतसर: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में स्थित भारत के कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फिर से फायरिंग की गई। एक महीने में दूसरी बार फायरिंग हुई है। हमलावर ने फायरिंग का वीडियो भी बनाया है, जो वायरल हो रहा है। घटना के वक्त कैफे बंद था। फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी ढिल्लों ने ली है। इसको लेकर गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार सुबह 85 एवेन्यू और स्कॉट रोड पर स्थित इस कैफे की खिड़कियों में 6 गोली के निशान और टूटा हुआ शीशा दिखाई दिया। सरे पुलिस के अनुसार किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन कैफे की इमारत को नुकसान पहुंचा है। इस कैफे की कुछ समय पहले ही ओपनिंग हुई है। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल कपिल शर्मा की ओर से इस घटना को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
वीडियो में क्या दिख रहा
इस बार भी कपिल के कैफे पर फायरिंग का वीडियो सामने आया है। इसमें एक हमलावर कार में बैठकर फायरिंग का वीडियो बना रहा है। जबकि ग्रीन टी शर्ट पहना हुआ दूसरा हमलावर कार से बाहर निकल कर फायरिंग कर रहा है। करीब 6 गोलियां कैप्स कैफे पर दागी गईं।
10 जुलाई को भी हुई थी कैफे पर फायरिंग
इससे पहले 10 जुलाई को कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की गई थी। हमलावर ने फायरिंग का वीडियो भी बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें कैफे के बाहर एक कार में बैठा व्यक्ति गाड़ी के अंदर से लगातार फायरिंग करते दिख रहा है। इसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने ली थी। हरजीत सिंह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की लिस्ट में मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शामिल है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा है।