पंचकूला: पुलिस कमिश्रर शिवाश कविराज के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिह के नेतृत्व में गुरुग्राम भौंडसी स्थित इंडियन रिजर्व बटालियन की एसडीआरएफ टीम नें एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जहां पुलिस कर्मचारियो, होमगार्ड, एसपीओ, एनसीसी तथा पुलिस डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विधार्थियो को आपदा प्रंबधन के साथ प्राथमिक चिकित्सा के उपायो की जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि एसडीआरएफ टीम के इन्सपेक्टर सतीश कुमार नें प्राकृतिक आपदाओं में बचाव के तरीके सिखाए और भूंकप, बाढ व अन्य प्राकृतिक आपदाओं में बचावे हेतु जानकारी दी गई। इसके साथ ही इन्सपेक्टर सतीश कुमार नें बताया कि स्टेट डिजास्टर रिस्पोंस टीम (एसडीआरएफ) द्वारा जिला में सरकारी व प्राईवेट स्कूलो के साथ पुलिस विभाग में प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसका मुख्य उदेश्य है लोगो की आपदा के समय खुद के साथ साथ दुसरो की मदद करके जान बचाना और आपदा के समय किसी प्रकार का ज्यादा जान माल का नुक्सान ना हो। इसके लिए पुलिस विभाग के साथ साथ स्कूल के बच्चो को भी प्रशिक्षण बहूत जरुरी है ताकि बच्चे डरें नही और इस प्रैक्टिल ट्रेनिंग को ध्यान में रखते हुए खुद को बचा सके।
एसडीआरएफ टीम के सदस्य उप.नि. विक्रम सिंह नें बताया कि एसडीआरटीम नें प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ, भूकम्प, तुफान तथा प्राकृतिक चिकित्सा हेतु पुर्ण जानकारी दी गई। जिससे स्कूल नें बच्चो नें इस आउटर लेक्चर अटेंड करके काफी अच्छा रिस्पोंस दिया और बच्चो नें काफी कुछ देखा और जाना। इसके साथ ही एसीपी सुरेन्द्र सिंह नें बताया कि पुलिस महानिदेशक शत्रूजीत कपूर सिंह के मार्गदर्शन में, पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज तथा पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में गुरुग्राम भौंडसी स्थित एसडीआरएफ टीम को बुलाकर पुलिस कर्मचारियो, एनसीसी तथा पुलिस डीएवी स्कूल के बच्चो को प्रशिक्षण दिया गया जिस प्रशिक्षण से पुलिस कर्मचारियो को आपदा के समय बचाव हेतु काफी सहयोग मिलेगा। एसडीआरएफ के टीम इन्सपेक्टर सतीश कुमार, उपनि. विक्रम सिंह, उप.नि महेन्द्र सिंह. उप.नि. नरेश कुमार, मुख्य सिपाही रमन, मुख्य सिपाही सजंय, मुख्य सिपाही नरेश कुमार टीम सदस्य मौजूद रहे।