हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के दूसरे दिन की पहली शिफ्ट के एग्जाम के लिए एंट्री साढ़े 7 बजे से शुरू हो गई है। 10 बजे एग्जाम शुरू होगा, जो साढ़े 11.45 बजे तक चलेगा। दूसरी शिफ्ट का एग्जाम 3 बजे शुरू होगा। पेपर लिखने के लिए परीक्षार्थियों को 95 मिनट का समय मिलेगा। आज करीब 6 लाख 73 हजार अभ्यर्थियों को एग्जाम है। फरीदाबाद में झज्जर डिपो की एक बस ने परीक्षार्थियों को NIT की बजाय बल्लभगढ़ उतार दिया। परीक्षार्थी यहां शटल बस के लिए भटकते रहे। वहीं, पहले दिन यानी शनिवार को दोनों शिफ्टों में करीब 6 लाख 70 हजार अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया है। बायोमेट्रिक मैच और परीक्षार्थियों के नाम को लेकर कन्फ्यूजन को छोड़कर दोनों शिफ्टों का एग्जाम शांतिपूर्ण रहा। हालांकि, पलवल में एग्जाम को आते समय 2 अभ्यर्थियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। इधर, हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया है कि एक महीने के अंदर एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।