पंचकूला: पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के निर्देशानुसार जिला में नशा तस्करो के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज उप.नि. भीम सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें हेरोइन तस्करी के मामलें में महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किये गये महिला आरोपी की पहचान सुखप्रीत कौर उर्फ सुखी पत्नी राज कुमार निवासी गांव बडियाल जिला कपूरथला पंजाब उम्र 24 साल के रुप में हुई। जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम कल 05.11.2023 को नशे की रोकथाम हेतु कालका क्षेत्र में मौजूद थे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त महिला आरोपी सुखप्रीत जो कि नशीला पदार्थ हेरोइन का तस्करी का काम करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें प्रीत नगर कालका से उपरोक्त महिला को अवैध नशीला पदार्थ 10.87 ग्राम हेरोइन के काबू किया। पुलिस एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें महिला आरोपी के खिलाफ के एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया। जिस मामलें में महिला आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।