पंचकूला/संदीप सैनी: आज पंचकूला को स्वच्छ, सुन्दर और हराभरा बनाने के लिए सात सरोकारों को मूर्तरूप दिया जा रहा है। गांव नाडा में आसमां फाउंडेशन संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रिडयूस, रियूज और रिसाईकल सेंटर का शुभारम्भ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने किया। इसके अलावा उन्होंने सिलाई सेंटर की भी शुरूआत की जिसमें लड़कियों को सिलाई प्र्रशिक्षण प्रदान कर आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाया जाएगा। उन्होंने जरूरत एवं गरीब परिवारों को कम्बल एंव सिलाई मशीनें और प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए। श्री गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा छिपी हुई होती है। यदि उसका सही सदुपयोग किया जाए तो वे देश के बेहतर नागरिक बनकर उभर सकते है। आसमां संस्था बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने का कार्य कर रही है। इसके अलावा अल्पायु से ही बच्चों को प्लास्टिक, स्लम, ड्रग, पर्यावरण, स्ट्रे, नशा मुक्त सहित सात सरोकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए संस्था के पदाधिकारी बधाई के पात्र है। आसमां फाउंडेशन की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका पूनियां ने महिलाओं की पेंशन तथा बीपीएल कार्ड संबंधित समस्याओं को विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखा ।उन्होंने कहा कि जल्द ही गांव नाडा में संकल्प यात्रा के दौरान हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कैम्प लगाया जाएगा। श्रीमती प्रियंका पूनियां ने कहा कि संस्था शिक्षा, पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण पर कार्य कर रही है। इसके लिए लाईब्रेरी का भी संचालन किया जा रहा है। अब तक 200 से अधिक स्कूलों में पर्यावरण के प्रति सचेत करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राकेश, मुनीश पुंडीर, दर्शन सिंह, जसप्रीत गोयत, हरीश लुबाना, कुलदीप, पूनम, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण सुधीर मोहन, सत्यवान भारद्वाज सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।