फतेहाबाद: अपनी मांगों को लेकर 8 अगस्त से हड़ताल कर रही आशा वर्कर्स ने सोमवार को भी हड़ताल को जारी रखते हुए उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। आज के धरने की अध्यक्षता सुनीता भोजराज ने की और संचालन सविता भूना ने किया। आशा वर्करों ने अपनी हड़ताल को अब 20 अक्टूबर तक बढ़ाने की घोषणा की है।
धरने को संबोधित करते हुए सीटू जिला कैशियर बेगराज व आशा वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान शीला शक्करपुर ने कहा कि 8 अक्टूबर की ललकार रैली में जिला की सभी आशा वर्करों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सरकार की हठधर्मिता को देखते हुए आशा वर्कर्स ने हड़ताल को 20 अक्टूबर तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इस दौरान 18 अक्टूबर को बीजेपी और जेजेपी के विधायकों और मंत्रियों के आवास पर 24 घंटे के पड़ाव डाले जाएंगे। इसके साथ पहले से जारी गांव में जनसंवाद, कैंडल मार्च, मशाल जुलूस, जनता में पर्चा बांटने और अपने लाभाॢयों की मीटिंग करने के कार्यक्रमों को जारी रखा जाएगा। जिला प्रधान शीला शक्करपुरा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर लगातार आशा वर्कर्स के काम बढ़ा रही है लेकिन उनकी समस्याओं को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। हरियाणा प्रदेश में चल रहे आंदोलन को मजबूत बनाते हुए एक कदम आगे बढक़र वर्कर्स केंद्र सरकार से भी अपनी मांगों को मनवाने के लिए 30 अक्टूबर को संसद मार्च करेंगी। इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग कोनों से आशा वर्कर्स हिस्सेदारी करेंगी। संसद मार्च को सफल बनाने के लिए जिले में भी जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। धरने को मंजू पारता, मुन्नी, रोशनी गोरखपुर, कांता पिरथला, माया बैजलपुर, नीलम सनियाना, सुखो इंदाछुई, सीमा जांडली आदि ने किया।