हरियाणा के विभिन्न जिलों में सीईटी का एग्जाम देने गए जो अभ्यर्थी देर होने या दूसरे कारण से रविवार को अपने घर या गृह जिले नहीं लौट पाए, वह आज भी फ्री में यात्रा कर सकेंगे। इन अभ्यर्थियों को कंडक्टर को एडमिट कार्ड दिखाना होगा। परिवहन विभाग द्वारा पत्र जारी किया गया है कि इस संबंध में अगर किसी भी सरकारी या प्राइवेट कंडक्टर की शिकायत आई तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि प्रदेश भर में 1300 से ज्यादा सेंटरों पर 26 और 27 जुलाई को सीईटी की परीक्षा हुई। इसमें सभी जिलों के 12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। आसपास के जिलों में परीक्षा सेंटर आए हुए थे और वहां तक रोडवेज ने स्पेशल बसों की सुविधा उपलब्ध करवाई हुई थी।
देर शाम तक चली बसें
रविवार शाम की शिफ्ट की परीक्षा खत्म होने के बाद देरी के कारण कुछ अभ्यर्थी अपने घर नहीं लौट पाए थे। हालांकि देर शाम तक रोडवेज की बसें चलती रही लेकिन इसके बावजूद भी सभी अभ्यर्थी अपने घर तक नहीं पहुंच पाए। ऐसे अभ्यर्थी सोमवार को भी आसानी से अपने घर लौट सकें, इसके लिए परिवहन विभाग ने अभ्यर्थियों के लिए सोमवार को फ्री यात्रा की सुविधा दी है।