पंचकुला: हरियाणा में आंदोलनरत आशाओं और मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव आरके खुल्लर की अध्यक्षता में सोमवार को दूसरे दौर की मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव ने मांगो बारे आश्वस्त किया कि हफ्ते भर में मुख्यमंत्री व सरकार अंतिम नतीजे पर पहुंचेगी। यूनियन ने कहा कि सरकार जब तक मांगों का निपटारा नहीं करेगी हड़ताल जारी रहेगी। आशा वर्कर यूनियन हरियाणा पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार 18-19 अक्टूबर को सरकार के मंत्रियों और विधायकों के दरवाजों पर 24 घंटे के पड़ाव डाले जाने का ऐलान किया। पंचकुला के रेड बिशप टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में हुई इस मीटिंग में सरकार की ओर से मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के अलावा एनएचएम के निदेशक राज नारायण कौशिक, आशा कॉर्डिनेटर चांद सिंह मदान आदि अधिकारी शामिल थे। मीटिंग करीब 3 घंटे चली। यूनियन अध्यक्ष सुरेखा और महासचिव सुनीता ने कहा कि सरकार के साथ यह चौथे दौर की वार्ता थी। मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव ने बताया कि यूनियन के साथ पिछली मीटिंग के बाद वित्त विभाग और मुख्यमंत्री के साथ मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई है। आज जो चर्चा हुई है उस बारे सरकार अगले 4- 5 दिन में अंतिम निर्णय पर पहुंचा जाएगी।