पंचकूला: पुलिस कमिश्रर शिवास कबिराज के निर्देशानुसार अवैध हुक्का बार पर सख्त कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज अजीत सिह व उसकी टीम नें 21 मार्च की देर रात्रि को गुप्त सूचना के आधार मोब क्लब बार सेक्टर 05 में छापामारी करते हुए मौका से अवैध हुक्क बरामद किए और मौका से सचालक नीरज खरब वासी एल्फा अंपार्टमेंटस सैक्टर 17 पंचकूला को गिरप्तार किया गया गया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि अवैध हुक्क को लेकर जिला में धारा 144 लागू की हुई है जिसके मध्यनजर पुलिस कमिश्रर शिवास कबिराज के निर्देशानुसार सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में ड्रग इन्सपेक्टर सहित एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज अजीत सिंह नें गुप्त सूचना के आधाऱ पर दा मोब क्बल बार में छापामारी की गई । जहां से धारा 144 की उल्लंघना करनें पर चलते हुए 2 बडे हुक्के, 8 छोटे हुक्के कुल 10 हुक्के बरामद किए और मौका से क्लब सचालंक नीरज खरब वासी एल्फा अंपार्टमेंटस सैक्टर 17 पंचकूला को गिरफ्तार किया गया सचालंक के खिलाफ थाना सेक्टर 05 में भा.द.स. की धारा 188,269, 270 के तहत मामला दर्ज किया गया।