पंचकूला: पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज के मार्गदर्शन में जिला में अवैध हुक्का चलानें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में देर रात्रि को अवैध हुक्का चलानें वालें सचालकों के खिलाफ कानून की उल्लंघना करनें पर मामला दर्ज करके 4 सचालकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अतुल कुमार यादव पुत्र राजकुमार यादव वासी सेक्टर 18 पंचकूला, शिकन्दर कुमार पुत्र बिंदशेवरी रविदास वासी बापू धाम कालौनी सेक्टर 16 चण्डीगढ, गौरव पुत्र जगदेव सिंह वासी मनीमाजरा चण्डीगढ तथा अरविंद ठाकूर पुत्र अशोक कुमार वासी मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई। जानकारी के मुताबिक 05.11.2023 की देर रात्रि को पुलिस की स्पेशल टीम सेक्टर 5 पंचकूला में मौजूद थी । जो पुलिस नें गुप्त सूचना के आधार पर मोब सोप न. 1 हाई फाइव में रेड की गई। जो मौका पर उपरोक्त व्यक्ति अतुल कुमार यादव शिकन्दर कुमार गोरव अरविन्द ठाकुर मौजूद मिलें और मौका से 3 हुक्के जलते हुए तथा 39 हुक्का पाईप बरामद किए गये । पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा जिला में हुक्का चलानें पर प्रतिबंध करते हुए धारा 144 लागू की हुई है जो कानून की उल्लंघना करनें पर पुलिस नें थाना सेक्टर 05 पंचकूला में भा.द.स. की धारा 188,269, 270 के तहत मामला दर्ज करके उपरोक्त 4 सचालको को गिरफ्तार किया गया।