अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में गैंगस्टर ने कॉल कर समाज सेवी से 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। गैंगस्टर ने कॉल कर कहा कि तूने फॉर्च्यूनर गाड़ी बुक कराई है। अगर रुपए नहीं दिए तो रात के अंधेरे में हमारे बंदे आएंगे। समाज सेवी ने इस बारे में अमृतसर पुलिस को शिकायत सौंपी है। जिसमें कहा कि किसी अज्ञात नंबर से कॉल कर यह धमकी दी जा रही है। पुलिस ने इस संबंध में शिकायत लेकर साइबर सैल के जरिए कॉल करने वाले की जांच शुरू कर दी है। यह धमकी अमृतसर के गांव बोपाराय खुर्द लोपोके के निवासी और वाल्मीकि समाज सेवा सोसाइटी के चेयरमैन रविंदर सिंह को मिली है। अमृतसर रूरल के एसएसपी मनिंदर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।
धमकियों को लेकर सोसाइटी चेयरमैन ने क्या कहा…
- दूसरी बार मिल चुकी धमकी: रविंदर सिंह का कहना है कि उन्हें पहले भी इस तरह की धमकी मिल चुकी थी, लेकिन दूसरी बार में कॉल करने वाले ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो रात के अंधेरे में जानलेवा हमला किया जाएगा।
- मेरे पास इतनी रकम देने का जरिया नहीं: रविंदर सिंह ने बताया कि वह मेहनत करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं और उनके पास इतनी बड़ी रकम देने का कोई साधन नहीं है। वह समाज सेवा के साथ मजदूर संगठन में भी काम करते हैं।
- गैंगस्टर को अरेस्ट कर कार्रवाई करे पुलिस: रविंदर सिंह के साथ सोसाइटी के और भी सदस्य SSP के पास पहुंचे। उन्होंने मांग की कि चेयरमैन रविंदर को सुरक्षा दी जाए। धमकी देने वाले की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाए। धमकी के पीछे कौन है, इसकी भी उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।