रोहतक/कुरुक्षेत्र: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा दौरे पर हैं। वह रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) के खेल मैदान में पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में वह डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। उनके साथ सीएम नायब सैनी भी मौजूद हैं। उनके आने से पहले MDU के छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्र संगठनों ने आरोप लगाया है कि कार्यक्रम के लिए रात को ग्राउंड में सड़क बनाने और कच्चे ग्राउंड में रोलर चलाकर उसे खराब कर दिया गया है। इसे देखते हुए पुलिस ने छात्र नेता प्रदीप देशवाल को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया है। अमित शाह कुरुक्षेत्र भी जाएंगे। कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर के किनारे मेला ग्राउंड में रैली रखी गई है। जहां 3 नए आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी भी होगी। शाह प्रदेश के 12 जिलों में कुल 825 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे।
इस प्लांट से दूध की मांग पूरी की जाएगी
नायब सैनी ने कहा कि इस प्लांट के जरिए दिल्ली, एनसीआर एरिया और पूरे उत्तर भारत में दूध की मांग को पूरा किया जाएगा। हमारी सरकार द्वारा सहकारिता के माध्यम से कई काम किए जा रहे हैं। किसानों को हम कई क्षेत्रों में सब्सिडी देकर सहकारिता के काम को आगे बढ़ा रहे हैं। प्रदेश में छह मिलर्स प्लांट सहकारिता विभाग के द्वारा चलाए जा रहे हैं। मुझे खुशी है कि दूध उत्पादन में देश का तीसरा स्थान रखता है। हम किसानों और लोगों को दुर्घटना बीमा सहकारिता के जरिए दे रहे हैं। हम गरीब लड़कियों की शादी में शगुन के रूप में आर्थिक मदद भी देते हैं।